संसद में फिर हंगामा! मानसून सत्र के छठे दिन भी ठप हुई कार्यवाही | विपक्ष का जोरदार विरोध
2025-07-28 0 Dailymotion
28, जुलाई, 2025: आज संसद के मानसून सत्र का छठा दिन है। संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। जहां आज विपक्षी दल फिर नारेबाजी करते दिखे जिसके बाद राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया।